बच्चों के दिमाग को तेज करेंगी ये 5 एक्टिविटीज


By Priyanka Pal13, May 2024 02:14 PMjagranjosh.com

हर मां - बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा होशियार बनकर नाम रोशन करे। आज जानिए ऐसी एक्टिविटीज के बारे में जिससे आपका बच्चा जीनियस बन सकता है।

मेडिटेशन

बच्चे की ब्रेन पावर को बढ़ाने के लिए आपको उन्हें बचपन से ही मेडिटेट करना सिखाना चाहिए। यह आदत उनके बड़े होने तक बनीं रहती है।

रीडिंग हैबिट

आपको बच्चे के डेली रूटीन में न्यूज़ पेपर पढ़ना शामिल करना चाहिए जिससे वह हमेशा अवेयर रहें। ऐसा करने से उनकी नॉलेज तो बढ़ती ही है, इसके साथ - साथ वह पढ़ने की बेहतरीन आदत को भी सीख जाते हैं।

हॉबी

अपने बच्चे को फोन में गेम्स ना खेलने दें। इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि उनमें हॉबीज डेवलप करें। उन्हें पेंटिंग, डांसिंग, सिंगिंग आदि में से जो भी पसंद है वह करने दें।

गेम्स

फोन से बच्चा हमेशा दूर रहे इसके लिए आप उनका ध्यान मेमोरी गेम्स जैसे क्यूब्स, सुडोकू, चेस और पजल्स खेलने में उलझा सकते हैं। ऐसा करने से उनकी मेमोरी में इंप्रूवमेंट होगा।

कहानियां

रात को बच्चे को सुलाने से पहले ऐसी कहानियां सुनाएं जिनसे उन्हें मॉरल वैल्यू मिल के साथ - साथ नई नॉलेज मिल सके। कोशिश करें आपकी कहानियों में जिज्ञासा जगाने की क्षमता होनी चाहिए।

पावर नैप

बच्चों के फोकस को बढ़ाने के लिए स्कूल के बाद उन्हें पावर नैप लेने को कहें जिससे उनकी फिजिकल और मेंटल थकान दूर हो सके।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Psychological Hacks For Those Who Lack Confidence