CAT एग्जाम में बचे हैं केवल कुछ ही दिन, ऐसे करें परीक्षा की तैयारी
By Mahima Sharan06, Nov 2024 12:15 PMjagranjosh.com
कैट एग्जाम की तैयारी
ग्रेजुएशन के बाद कई सारे छात्र मास्टर की तरफ अपना रुख कर लेते हैं, लेकिन मास्टर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना बेहद ही जरूरी है। अगर आपको इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के टॉप कॉलेजों में एडमिशन पाना है, तो कैट एग्जाम क्लियर करना बेहद ही जरूरी है। बता दें कि कैट एग्जाम में केवल 20 ही दिन बचे हैं, ऐसे में छात्रों के मन में कई सारी बाते चल रही होगी। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिसकी मदद से ऑफ कैट एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
शुरू के 5 दिन
शुरू के पांच दिनों में सिलेबस को अच्छी तरह से समझें, पिछले 5 सालों के क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करें, इन टॉपिक या सब्जेक्ट की पहचान करें जिसमें आप कमजोर है। एक स्टडी प्लान तैयार करें और जरूरी स्टडी मटेरियल क्लेक्ट करें।
6-10 दिनों में करें ये काम
सबसे पहले तो अच्छे तरीके से मैथ की तैयारी करें। नंबर थ्योरी, अलजेब्रा, ज्योमेट्री सभी के बेसिक को सही से क्लियर करें। वर्बल एबिलिटी और डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग की प्रैक्टिस करें। फिर कैट मॉक टेस्ट अटेम्प्ट करें और अपनी प्रोग्रेस रिव्यू करें।
11-15 दिनों में .....
स्टैटिस्टिक्स, टाइम एंड वर्क पर अच्छे से ध्यान दें। पैसेज कॉम्प्रिहेंशन, सिनोनिम, एंटोनीम की तैयारी करें। केसलेट, सेट थ्योरी को अच्छे से कवर करें। यहां से आपको अपनी कमियों का ज्ञात होगा। उन्हें समझें और सुधार में जुट जाएं।
दिन 16-20....
आखिरी के ये 4 दिन सभी अभ्यर्थियों के लिए बेहद ही नाजूक होते हैं, इसलिए इसका सही से उपयोग करें। चेक करें की आपके सभी टॉपिक्स को अच्छे से कवर कर लिया है। मॉक टेस्ट दें, अपनी प्रोग्रेस को चेक करें और टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करें।
जरूर बात
किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए यह बेहद ही जरूरी है कि आप मानसिक रूप से तैयार हो, इसलिए अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। इसके लिए आप मेडिटेशन और व्यायाम का सहारा ले सकते हैं। मन को शांत रखने की कोशिश करें। खुद को मोटिवेट और स्ट्रेस फ्री रखने के लिए उन लोगों से बात करें, जिससे आपको प्रेरणा मिलती हो।
इन टिप्स की मदद से आप कैट एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ