भीड़ में खुलकर बोलेगा बच्चा, ऐसे बढ़ाएं कम्युनिकेशन लेवल
By Mahima Sharan29, Apr 2024 03:09 PMjagranjosh.com
भविष्य की नींव
बच्चों के भविष्य की नींव बचपन से ही रखी जाती है। ऐसे में माता-पिता उनके करियर को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं। कई बच्चों की यह समस्या होती है कि वे स्कूल के सेमली स्टेज पर कुछ बोल नहीं पाते।
बोलने में हिचकिचाहट
ऐसे बच्चे स्कूल के मंच पर कुछ बोल नहीं पाते न ही किसी एक्टिविटी में हिस्सा लेते हैं। अगर उनकी इन आदतों को समय पर नहीं सुधारा गया तो इसका असर उनके भविष्य पर पड़ सकता है। ऐसे में कई बार बच्चों का आत्मविश्वास भी कम होता है।
भविष्य के साथ बढ़ सकता है डर
अगर बच्चा भीड़ में बोलने में असमर्थ है, तो आगे जाकर उनका यह डर बढ़ भी सकता है। अगर आज इन समस्याओं को नहीं सुधारा गया तो, भविष्य में वे स्टेज के नाम से भी घबरा सकते हैं। बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ने के लिए ये टिप्स काम आएंगे-
बातचीत करें
बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उनके साथ बातें करें। जब बच्चा आपसे बात कर रहा हो तब उन्हे बिना टोके उनकी बातों को ध्यान से सुने। साथ ही बच्चों में दूसरों की बाते सुनने की आदत डाले।
शब्दों का चयन
बच्चे अपने माता-पिता को देखकर ही सीखते हैं। ऐसे में बच्चे के सामने सही शब्दों का चयन करें। अपनी बात को बेहतर तरीके से बच्चे के सामने रखें। साथ ही जब बच्चा आपके सामने किसी शब्द का गलत उच्चारण करें, तो नजरअंदाज करने के बजाय उसे सुधारे।
कहानी पढ़ें और सुनें
बच्चे में बोलने की क्षमता बढ़ाने के लिए पढ़ने की आदत डालें। इससे बच्चा बात करने का तरीका और शब्दों का सही उच्चारण दोनों सीख सकेगा। इसके साथ ही बच्चे से उसके दोस्तों और उसने दिन भर क्या किया, इस बारे में भी बात करें।
प्रतियोगिता में भाग लें
बच्चे को शुरू से ही प्रतियोगिता में भाग लेने दें। स्कूल में होने वाली एक्टिविटी में बच्चों को इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। ऐसा करने से उनमें आत्मविश्वास पैदा होगा। लेकिन बच्चे पर जीतने का दबाव न डालें।
सही रास्ता बताएं
बच्चों के बात-चीत करने के तरीके को बेहतर बनाने के लिए उन्हें पहले सामने वाले की बात सुनकर अपनी बात रखने और आराम से बोलने और सही शब्दों के चयन के फायदे बताएं।
अगर आप इन बातों को फॉलो करते हैं, तो निश्चित तौर पर आपका बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ेगा। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
बिजनेस में सफल होने के लिए महिलाएं सीखें ये 6 स्किल्स