वाराणसी की इस महिला स्कोलर ने पीएम मोदी पर की PhD


By Priyanka Pal08, Nov 2023 02:41 PMjagranjosh.com

छात्रा

काशी हिन्‍दू यूनिवर्सिटी की एक महिला स्कोलर नजमा परवीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर PhD की डिग्री पूरी की है।

नजमा परवीन

पीएम मोदी पर शोध करने वाली देश की पहली मुस्लिम महिला हैं, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को राजनीति का मेगास्टार बताया है।

शोध विषय

नजमा परवीन ने 2014 में नरेंद्र मोदी का राजनीतिक नेतृत्‍व: एक विश्‍लेषणात्‍मक अध्‍ययन विषय पर प्रफेसर संजय श्रीवास्‍तव के मार्गदर्शन में शोध पूरा किया है।

समय

शोध छात्रा ने पीएम मोदी पर अपनी पीएचडी 9 साल में पूरी कर पाई है।

अध्याय

राजनेता पर किया गया नजमा परवीन का यह शोध कार्य पांच अध्याय में है।

संदर्भ

उन्होंने अपने शोध को पूरा करने के लिए पीएम मोदी की जीवनियों सहित 20 हिंदी पुस्तकों और 79 अंग्रेजी पुस्तकों का संदर्भ लिया।

परिवार

शोधकर्ता एक साधारण बुकर परिवार से आती हैं अपनी शिक्षा के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है।

Top 7 Toughest Courses To Study Across The World