भारत के इन सबसे बड़े रेलवे जंक्शन के बारे में जानते है आप?
By Prakhar Pandey2023-03-12, 18:43 ISTjagranjosh.com
लाइफ लाइन
आइए जानते हैं भारत की लाइफलाइन इंडियन रेलवे के सबसे बड़े रेलवे जंक्शनों के बारे में।
जंक्शन
रेल परिवहन के संदर्भ में जंक्शन एक ऐसा स्थान है जहां दो या दो से अधिक रेल मार्ग अभिसरण या विचलन करते हैं। 7 ऐसे जंक्शन जो लंबाई की वजह से भारत के सबसे बड़े प्लेटफार्म में काउंट होते हैं।
गोरखपुर जंक्शन
गोरखपुर जंक्शन भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन में से एक हैं। रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 की कंबाइन्ड लेंथ करीब 4483 फीट हैं।
कोल्लम जंक्शन
इस जंक्शन की लंबाई करीब 3873 फीट हैं, केरल में स्थित कोल्लम जंक्शन पर कुल 6 प्लेटफॉर्म और 17 ट्रैक हैं।
खड़गपुर जंक्शन
वेस्ट बंगाल के खड़गपुर जंक्शन की लंबाई करीब 3500 फीट से ज्यादा लंबा है और इस स्टेशन पर कुल 12 प्लेटफॉर्म हैं जिनमें से अभी 2 पर काम चल रहा हैं।
बिलासपुर जंक्शन
छत्तीसगढ़ का बिलासपुर जंक्शन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता हैं। 2361 फीट की लंबाई वाले इस जंक्शन में 9 प्लेटफॉर्म और 18 ट्रैक हैं।
झांसी जंक्शन
उत्तर प्रदेश में स्थित झांसी जंक्शन भारत का पांचवा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, 770 मीटर की लंबाई वाले इस स्टेशन में 7 प्लेटफॉर्म और 13 ट्रैक हैं।
सोनपुर स्टेशन
2400 से अधिक फीट लंबे बिहार के इस सोनपुर रेलवे स्टेशन में कुल 6 प्लेटफार्म और 8 ट्रैक हैं।
नवद्वीप धाम
वेस्ट बंगाल का नवद्वीप धाम स्टेशन की लंबाई 2362 फीट हैं। इस समय इस स्टेशन के 4 प्लेटफॉर्म और 2 ट्रैक प्रयोग में है।
क्या आप एक अच्छे टीम लीडर हैं? इन क्वालिटी से पहचाने