By Mahima Sharan31, Mar 2024 02:42 PMjagranjosh.com
बिहार बोर्ड
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से आज यानी 31 मार्च, 2024 के 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बीएसईबी अध्यक्ष, आनंद किशोर दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट का ऐलान किया है।
पासिंग परसेंटेज
बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ बिहार बोर्ड 10th टॉपर्स लिस्ट 2024 भी जारी कर दी है। बोर्ड अधिकारी बीएसईबी 10वीं परिणाम 2024 की घोषणा के बाद पासिंग परसेंटेज और स्कूल-वार टॉपर्स लिस्ट भी शेयर की है।
बोर्ड कैंडिडेट
हाई स्कोर करने वाले छात्रों का नाम बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं टॉपर सूची 2024 में है। टॉपर्स को रोमांचक कैश रिवार्ड और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे।
कौन रहा टॉपर?
बिहार बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएसईबी 10वीं टॉपर लिस्ट 2024 की घोषणा की है। बता दें कि बिहार बोर्ड से शिवांकर कुमार ने 489 अंकों के साथ मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है। एग्जाम में 82.91 पास प्रतिशत आए हैं।
सेकंड टॉपर
वहीं दूसरे स्थान पर आदर्श कुमार है जिन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 500 में से 488 अंक हासिल किए है। बस एक अंक से वे दूसरे स्थान पर है। एग्जाम में उनका पास प्रतिशत 97.6% है।
थर्ड टॉपर
तीसरे स्थान पर 486 अंकों पर आदित्य कुमार, पलक कुमारी, सुमन कुमारी, शाजिया परवीन हैं। जिनके परीक्षा में 97.2% आए है।
प्राइज के किया जाएगा सम्मानित
बीएसईबी कक्षा 10 रैंक धारकों को उनकी कड़ी मेहनत और प्रयासों के लिए कैश रकम और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से सम्मानित करेगा। फर्स्ट टॉपर को 1 लाख कैश और लैपटॉप, दूसरे स्थान के प्रत्याशी को 75 हजार कैश और लैपटॉप।
बिहार बोर्ड की लेटेस्ट अप्डेट के लिए जुड़े रहें JagranJosh के साथ
Bihar Board 10 Result Out: जारी हुआ रिजल्ट, इन सिंपल स्टेप्स में करें चेक