Bihar Board 2024: कक्षा 12वीं में कितने छात्र हुए पास, जानिए


By Priyanka Pal23, Mar 2024 01:45 PMjagranjosh.com

बिहार बोर्ड 2024

बिहार बोर्ड 2024 कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है। BSEB ने यह परिणाम कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए जारी किया है।

BSEB रिजल्ट 2024

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन ने इंटर या 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं।

आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर 2024

पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के तुषार कुमार ने 96.40 प्रतिशत अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में इंटर परीक्षा में टॉप किया है। इसी के साथ बिहार के निशि सिन्हा ने 94.60 प्रतिशत के साथ और तनु कुमारी ने 94.40 प्रतिशत अंकों के साथ बिहार बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है।

साइंस स्ट्रीम टॉपर

साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार ने 96.20 प्रतिशत के साथ टॉप किया। तो वहीं दूसरी ओर सिमरन गुप्ता, वरुण कुमार ने 94.40 प्रतिशत के साथ और प्रिंस कुमार ने 95.20 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में बाजी मारी है।

कॉमर्स टॉपर

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2024 में प्रिया कुमारी ने 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप। इसी के साथ सौरव कुमार ने 94 प्रतिशत तो वहीं गुलशन कुमार, कुणाल कुमार ने 93.80 प्रतिशत अंकों के साथ मारी बाजी।

सफल परिणाम

BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 का पास प्रतिशत 87.21 प्रतिशत रहा। यह परिणाम पिछले पांच सालों में सबसे अधिक रहा।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

स्टेप 1 जो भी छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

स्टेप 2

इंटरमीडिएट 12वीं वार्षिक परीक्षा 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही छात्रों को अपनी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।

स्टेप 3

स्कोरकार्ड ऑनलाइन जांचने के लिए लॉग इन करें। इसे डाउनलोड करें और बाद में उपयोग के लिए सेव करें।

ऐसी ही बोर्ड रिजल्ट, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

BSEB Inter Result 2024: इन ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर करें रिजल्ट चेक