BSEB Result 2023 : कक्षा 12वीं में पिछले 4 साल में जानें कितने छात्र हुए थे फेल


By Priyanka Pal2023-03-16, 11:49 ISTjagranjosh.com

बिहार बोर्ड -

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं के बार्ड का रिजल्ट का ऐलान जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है।

कैसा रहा पिछले साल का बिहार बोर्ड ?

कोविड की वजह से दो सालों तक पैदा हुई परेशानियों के बाद पिछले साल बिहार बोर्ड परीक्षाएं सामान्य हाालात में कराई गईं।

2022 में बिहार बोर्ड में कितने छात्रों ने लिया था भाग ?

इंटर परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्रों की संख्या 13.46 लाख रही जिसमें से सिर्फ 10.78 लाख छात्र ही 12वीं पास कर पाए।

बिहार बोर्ड 2021 का रिजल्ट -

बिहार बोर्ड ने 2021 में 1473 सेंटर्स पर बोर्ड परीक्षाएं 1 से 13 फरवरी के बीच करवाईं गई थीं इंटर का बोर्ड एग्जाम देनें वाले छात्रों की संख्या 13.4 लाख रहीं।

2021 में कितने छात्रों ने की परीक्षा पास ?

10.4 लाख छात्र ही बिहार बोर्ड परीक्षा पास कर पाए इस तरह बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट 78.04 फीसदी ही रहा।

2020 में कितने छात्रों ने अटेंड की परीक्षा ?

इसके लिए राज्यभर में एग्जाम सेंटर बनाएं गए थे जिसमें बिहार बोर्ड 12वीं का एग्जाम देने वाले छात्रों की संख्या 12.04 लाख रही थी।

2020 BSEB परीक्षा पास करने वाले छात्रों की संख्या -

इस परीक्षा को 9.69 लाख छात्र पास हुए 2.5 लाख से ज्यादा छात्र इंटर का एग्जाम पास नहीं कर पाए 2020 का पासिंग पर्सेंनटेज 80.44 फीसदी रहा।

बिहास बोर्ड 2023 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट -

स्टूटेंट्स बिहार बोर्ड 2023 का रिजल्ट जारी होने के बाद results.biharboardonline.com इस वेबासाइट पर देख सकते हैं।

UPSC 2023 : ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए निकाली वैकेंसी