Job Fair: बिहार में 8वीं और 10वीं पास के लिए कल लगेगा रोजगार मेला


By Mahima Sharan08, May 2023 01:16 PMjagranjosh.com

रोजगार मेला

जिले के आईटीआई परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन में नियोजन मेला लगने जा रहा है। यहां विभिन्न पदों पर 8वीं से 10वीं पास युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

योग्यता

आठवीं पास और 10वीं पास 18 से 30 वर्ष के आयु वर्ग का कोई भी युवा नियोजन शिविर में आकर अपनी पात्रता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकता है।

समय

बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय बक्सर के तत्वावधान में 9 मई को संयुक्त श्रम भवन बक्सर में रोजगार शिविर का आयोजन 9 मई को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक किया गया है।

पद

रोजगार मेले में आमधानी प्राईवेट लिमिटेड जिले के न्यूनतम 8वीं पास युवाओं को ट्रेनी, असेंबली एवं लाइन आपरेटर, सीएनसी एवं वीएनसी आपरेटर एवं प्रोडक्शन के पद पर नियुक्त करेगी।

प्राथमिकता

इस दौरान आईटीआई और डिप्लोमा पास आवेदकों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। इन रिक्त पदों पर कंपनी अपनी चयन प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगी।

कुल नियुक्ति

कंपनी द्वारा कुल 100 रिक्तियां दिखाई गई हैं। और कंपनी 11000-18000 तक मासिक वेतन देगी। जबकि चयनित युवाओं का कार्यक्षेत्र गुजरात, पुणे और नोएडा होगा।

डॉक्युमेंट्स

मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के पास पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र सहित सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

RBI में ऑफिसर पद पर निकली भर्ती, 9 मई से करें अप्लाई