By Priyanka Pal16, May 2024 05:37 PMjagranjosh.com
अगर आप माता - पिता हैं और आपका बच्चा थोड़ा बड़ा हो गया है। ऐसे में आप उसे कुछ अच्छी आदतें सिखाना चाहते हैं। तो आगे जानिए कि आप अपने बच्चे को सबकुछ कैसे सिखा सकते हैं।
माता - पिता के सवाल
कई माता - पिता अक्सर इस बात को लेकर चिंता में रहते हैं कि वे अपने बच्चे को किस उम्र में फोन दें।
यहां जानिए जब एक इंटरव्यू के दौरान बिल गेट्स ने कई पेरेंट्स को बताई, बच्चों को फोन देने की सही उम्र।
फोन
यह हम सभी जानते हैं कि फोन हमारे जीवन का एक हिस्सा है। इसके बिना ना हम कहीं जा सकते हैं और ना कि कुछ कर सकते हैं। यह बात साफ है कि जिस माहौल में हम रहते हैं उसी में बच्चे तो उन्हें फोन से कैसे अलग रखें?
कम उम्र में न दें फोन
कम उम्र में बच्चों को फोन देना उनके मानसिक और शारीरिक विकास दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है।
बिल गेट्स के मुताबिक सही उम्र
बिल गेट्स ने एक इंटरव्यू में बताया बच्चों को फोन देने की सही उम्र के बारे में, क्या आपको पता है सही उम्र? यदि नहीं तो जानिए।
फोन देने की सही उम्र
बिल गेट्स ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके बच्चों को 14 साल की उम्र तक अपना फोन रखने की इजाज़त नहीं थी।
कब नहीं देना चाहिए फोन
बिल गेट्स के तीन बच्चे हैं और किसी के पास भी आईफोन नहीं है। उनका मानना है कि बच्चों को टेबल पर सेलफोन रखने की अनुमति नहीं होनी चाहिए।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Top Things Parents Can do If Their Child Didn’t Score Well