क्या Bima Sakhi Yojana में मिलता है कमाने का मौका? जानें


By Mahima Sharan11, Dec 2024 01:43 PMjagranjosh.com

महिला को आर्थिक मदद

भारतीय महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार पहल करते रहते हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमा सखी योजना की शुरुआत की है। बता दें कि इस योजना के तहत महिलाओं को बीमा एजेंट बनने का मौका मिलता है। इसके साथ ही महिलाओं को हर महीने करीब 7 हजार रुपए तक की फाइनेंशियल सहायता मिलेगी। आइए इसके बारे में और विस्तार से जानते हैं-

क्या है बीमा सखी योजना?

यह एलआईसी के प्रमुख योजनाओं में से एक है। इस योजना का लाभ 18 साल से 70 वर्ष की महिलाएं उठा सकती हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रोजगार देना है। बता दें कि शुरुआत के 3 महीनों में महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएंगी। इसके साथ ही केवल 10वीं पास महिलाएं ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं, जिसमें उन्हें एलआईसी एजेंट बनने का मौका मिलता है।

जरूरी बातें

आपको बता दें कि यह योजना 18 से 70 वर्ष की महिलाओं के लिए हैं। 3 साल की ट्रेनिंग के बाद ही महिलाओं को एलआईसी एजेंट बनने का मौका मिलेगा। बता दें कि इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को कर्मचारी लाभ नहीं मिलेगा।

2 लाख तक का फायदा

इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को इसमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा साथ ही वार्षिक लक्ष्य भी पूरा करना होगा। इसके साथ ही महिलाओं के पास 10वीं की डिग्री होनी अनिवार्य है। बता दें कि तीन साल की ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वाली महिलाओं को ट्रेनिंग के दौरान 2 लाख रुपए से अधिक तक की स्टाइपेंड मिलता है।

पहले से तीसरे साल की राशि

पहले साल में महिला कैंडिडेट को हर महीने 7 हजार तक की राशि दी जाएगी। दूसरे वर्ष में उम्मीदवारों को 6 हजार रुपए प्रति माह और तीसरे साल में वह एलआईसी एजेंट के तौर पर काम कर सकती हैं। वहीं बता दें कि उम्मीदवारों को कर्मचारी के समान लाभ नहीं दिए जाएंगे।

कैसे करें अप्लाई

सबसे पहले एलआईसी इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और वहां दिए गए फॉर्म पर क्लिक करें। वहां पर अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल-आईडी और एड्रेस भरना होगा।

इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Prajakta Koli's Impressive Education, Career And Net Worth