BK Shivani के ऐसे विचार, जो आपको जीवन-भर करेंगे प्रेरित


By Priyanka Pal30, Dec 2024 06:00 AMjagranjosh.com

शिवानी वर्मा जिन्हें बीके शिवानी के नाम से भी जाना जाता है, वे ब्रह्माकुमारीज विश्व आध्यात्मिक संगठन का प्रतिनिधित्व करने वाली एक प्रेरक वक्ता और आध्यात्मिक गुरु हैं। उनके विचार हर किसी को प्रेरणा देने का काम करते हैं।

खुशियां

अगर आप किसी की खुशियां लिखने वाले पेंसिल नहीं बन सकते हैं तो कम से कम एक अच्छा सा इरेज़र तो बन ही सकते हैं, जो उनके दुखों को मिटा सके।

आनंद

सत्य एक डेबिट कार्ड की तरह है जिसका पहले भुगतान करना है फिर आनंद लेना है। जबकि झूठ एक क्रेडिट कार्ड की तरह है जिसमें पहले तो आनन्द लेना है फिर उसका हमें भुगतान करना है।

कोशिश

अमीर बनने के सिर्फ दो ही तरीके हैं। आप जो भी चाहते हैं उसे पाने की भी कोशिश करें और जो आपको मिल गया है उसमे खुश रहने का प्रयास करें।

भाग्यशाली

भाग्यशाली वे लोग नहीं होते हैं जिन्हें सबकुछ अच्छा मिलता है। बल्कि वे भाग्यशाली होते हैं जिन्हें जो भी मिलता है उसे अच्छा बना लेते हैं।

गलती

हर कोई यही कहता है गलती सफलता का पहला कदम है, लेकिन वास्तव में गलतियों को सुधारना सफलता के पहले कदम की शुरुआत है।

मददगार बनें

जो लोग सिर्फ आपको जरूरत के समय याद करते है उनके लिए काम जरुर आना चाहिए, क्योंकि अंधेरे के समय ही रोशनी खोजी जाती है और वह रोशनी आप हो

लड़ाई

छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार खत्म कर लेते है इससे अच्छा है की प्यार से हम अपनी लड़ाई ही खत्म कर ले।

ऐसी ही मोटिवेशनल कोट्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

8 Hitman Rohit Sharma’s Inspiring Quotes To Win In Life