जीवन में हर मुकाम हासिल करेगा बच्चा, पैरेंट्स मान लें बीके शिवानी की ये बातें


By Priyanka Pal29, Jan 2025 09:41 AMjagranjosh.com

बीके शिवानी की बातें

पॉपुलर मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी ने पैरेंट्स के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। जिनका पालन करके माता – पिता अपने बच्चे को और भी बेहतर बना सकते हैं।

नजरअंदाज

हर बच्चे के अपने अलग कर्म हैं और उनकी अपनी एक अलग है जिसे माता – पिता को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

स्किल्स

बच्चों को उनकी पर्सनैलिटी के मुताबिक परिवरिश दें। उनकी जो स्किल्स और टैलेंट हैं, उन्हें बढ़ावा दें और उसे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करें।

गलतियां

बच्चों को उनकी गलतियां गुस्से के बजाय प्यार से बतानी चाहिए और उसके साथ सख्ती से पेश नहीं आना चाहिए क्योंकि इससे बच्चा दुखी हो जाता है।

तुलना

मां बाप को कभी भी अपने बच्चों के बीच तुलना नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से उन पर बुरा असर पड़ता है।

शिकायतें

दूसरों के सामने अपने बच्चे की शिकायतें ना करें। ऐसा करने से बच्चे का आत्म विश्वास कम हो जाता है।

स्ट्रॉन्ग बनाएं

बच्चों को शारीरिक ही नहीं भावनात्मक तौर पर भी स्ट्रॉन्ग बनाएं। उनकी तारीफ के साथ - साथ उन्हें मोटिवेट करने की कोशिश करें।

हेल्प

आप अपने बच्चे के लिए जो और जैसा चाहते हैं, खुद भी वैसा ही करें। उनकी पढ़ाई में हेल्प करें ना कि हमेशा फोन पर लगे रहें।

ऐसी ही मोटिवेशनल कोट्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

स्टूडेंट की जिंदगी बदल देंगे गांधी जी के ये विचार