बोर्ड एग्जाम में नहीं होना फेल? नोट करें ये काम की बातें
By Mahima Sharan05, Feb 2024 05:15 PMjagranjosh.com
एग्जाम का समय
फरवरी की शुरुआत के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं का दौर भी शुरू हो जाता है। हर साल की तरह इस साल भी करोड़ों छात्र 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले है।
तनाव से पीड़ित होना
बोर्ड परीक्षा से पहले ज्यादातर छात्र तनाव से पीड़ित हो जाते हैं, जो एक नॉर्मल बात है। बोर्ड परीक्षा से पहले मन में डर रहता है कि कहीं कोई टॉपिक छूट न जाए।
कॉन्संट्रेशन के साथ रिवीजन
बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों का लक्ष्य कम से कम 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होता है। लेकिन ऐसे अंक हासिल करने के लिए पूरी कॉन्संट्रेशन के साथ रिवीजन करना भी जरूरी है।
भूलकर भी न करें ये गलतियां
जानिए ऐसी ही कुछ गलतियां, जो न सिर्फ आपका बोर्ड रिजल्ट खराब कर सकती हैं, बल्कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही आपकी थकान भी बढ़ा सकती हैं।
नींद पर ध्यान दें
बोर्ड परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान कम से कम 6-7 घंटे की नींद लेना जरूरी होता है। अगर आप इससे कम सोते हैं तो आपका पूरा दिन मूड खराब रह सकता है और पढ़ाई या एग्जाम देने में आपका मन नहीं लगेगा।
हर सवाल पर ध्यान दें
कुछ बच्चे पेपर हल करते समय काफी घबराए रहते हैं। ऐसा करने की बजाय हर प्रश्न को ध्यान से पढ़ें और फिर उसे हल करें।
घबराहट दूर करें
बोर्ड परीक्षा से पहले घबराहट होना स्वाभाविक है। लेकिन अगर इसका असर आपकी पढ़ाई पर पड़ रहा है तो किसी एक्सपर्ट की मदद लेने में देर न करें।
स्टेशनरी की कमी न हो
बोर्ड परीक्षा से एक रात पहले अपना बॉक्स और बैग तैयार कर लें। एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल, इरेजर या जो भी चीजें जरूरी हों, उन्हें पहले ही सेट कर लें ताकि बाद में आप पर प्रेशर न पड़े।
नकल में बुद्धि का प्रयोग न करें
अगर आप नकल के भरोसे बोर्ड परीक्षा पास करना चाहते हैं तो आप गलत हैं। नकल करते पकड़े जाने पर बोर्ड परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाता है जिससे आपका पूरा करियर और साल खराब हो सकता है इसलिए बिना नकल अपने विश्वास पर परीक्षा दें।
Top Hacks For Leading A Successful Life As Per Psychology