बॉलीवुुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ की एजुकेशन जानिए
By Priyanka Pal25, Oct 2024 11:28 AMjagranjosh.com
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जिन्हें केके नाम से भी जाना जाता है। आगे जानिए उनके बेहतरीन सिंगिंग करियर से लेकर एजुकेशनल क्वालिफेशन के बारे में।
जन्म
युवाओं के बीच लोकप्रिय सिंगर केके का जन्म 23 अगस्त, 1968 में दिल्ली में हुआ था और उनका निधन केके गुरुदास कॉलेज के फेस्टिवल में नजरूल मंच पर हुआ।
एजुकेशन
उन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से की, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया।
बीकॉम डिग्री
सिंगर केके ने डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की है। केके को फिल्मी गानों का शौक कॉलेज के दिनों से ही था।
कॉलेज के दिनों में किया काम
कॉलेज और डीयू के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने के अलावा वे कई विज्ञापनों के लिए भी काम कर चुके थे।
शौक
बॉलीवडु पार्श्व गायक केके को सिंगिंग, राइटिंग और ट्रेवलिंग का शौक था। केके को जानने वाले बताते हैं कि खुद केके ने कभी संगीत और गायन को किसी से नहीं सीखा। वे खुद की मेहनत और हुनर के बदौलत आगे पहुंचे।
करियर
हर उम्र के लोग उनकी गायकी के दीवाने हैं, उन्होंने कई इंटरनेशनल एल्बम में भी काम किया है।
सम्मान
गायकी के लिए उन्हें कई पुरस्कार दिए गए हैं, अपने करिअर के दौरान 11 भारतीय भाषाओं में उन्होंने 3500 से ज्यादा जिंगल्स गाई है।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
What Are The Major Languages Spoken In Andhra Pradesh?