By Mahima Sharan29, Mar 2024 01:52 PMjagranjosh.com
लीडर बनने के लिए पढ़े ये किताबें
हर कोई चाहता है कि वो अपने ग्रुप का लीडर बने, लेकिन उसके लिए कुछ जरूरी स्किल्स का होना बेहद ही जरूरी है। आइए आज उन किताबों के बारे में बात करते हैं जो आपके लीडरशिप के गुण को उजागर करते हैं।
गिफ्ट ऑफ इम्पेर्फेक्शन
गिफ्ट ऑफ इम्पेर्फेक्शन आत्म-करुणा और आत्म-प्रेम की प्रैक्टिस करने के बारे में है। यह हमें अपनी खुद की कमियों को स्वीकार करने के लिए सिखाता है जैसे हम किसी और की करते हैं।
द आर्ट ऑफ पॉसिबिलिटी
द आर्ट ऑफ पॉसिबिलिटी पाठकों को सिखाती है कि उनके सामने मौजूद संभावनाओं के बारे में अलग ढंग से कैसे सोचा जाए। इसमें 12 प्रैक्टिस आइडिया के नए रास्ते खोलने के बारे में बताया गया है।
द 7 हैबिट्स ऑफ हाइली इफेक्टिव पीपल
हममें से बहुत से लोग बाहरी तौर पर सफल हैं, लेकिन फिर भी खुद को अपनी अंदर की आदतों से जूझते हुए पाते हैं। ऐसे में ये किताब आपको ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है।
द अनटेथर्ड सोल
द अनटेथर्ड सोल आपके अहंकार को अधिक निष्पक्षता से देखकर आपको अपनी अंदर की शक्ति बढ़ाने में मदद कर सकता है।
बदलने की प्रतिरक्षा
यह पुस्तक परिवर्तन के लिए एक दृष्टिकोण प्रदान करती है जो आपको उन पैटर्न से मुक्त होने में मदद कर सकती है जो अब आपके लिए उपयोगी नहीं हैं।
लीन इन
लीन इन में, फेसबुक की पूर्व सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने महिलाओं को घर और कार्यस्थल पर सफल होने में मदद करने के लिए प्रैक्टिकल सुझाव शेयर किए हैं।
अगर आप भी अपने ग्रुप का लीडर बनना चाहते हैं, तो इन किताबों को जरूर पढ़े। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ