बिहार में असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर होगी भर्ती
By Mahima Sharan19, Feb 2024 10:49 AMjagranjosh.com
बिहार लोक सेवा आयोग
बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। आयोग ने रिक्त पदों को भरने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
कुल पद
इसके तहत कुल 106 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। फिलहाल इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। अभ्यर्थी 21 फरवरी से इसके फॉर्म भर सकेंगे। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
बिहार लोक सेवा आयोग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 फरवरी 2024 से शुरू होने जा रही है। वहीं, आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2024 निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता
बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
आर्किटेक्ट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तय की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।
परीक्षा पैटर्न
बिहार सहायक वास्तुकार भर्ती परीक्षा 2024 ओएमआर शीट आधारित होगी। परीक्षा में 300 अंकों के कुल 75 एमसीक्यू प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार- आवेदन शुल्क 750 रुपये। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार व महिला उम्मीदवारो के लिए - 200 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए है।
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
UPSC Interview: इंटरव्यू देने से पहले जानें ये नियम