BPSSC Recruitment: बिहार पुलिस में SI बनने का सुनहरा मौका


By Mahima Sharan02, Oct 2023 10:17 AMjagranjosh.com

बिहार पुलिस भर्ती

बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के बंपर पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। ये भर्तियां बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा जारी की गई हैं।

कुल पद

इस भर्ती के माध्यम से कुल 1275 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में अप्लाई करना चाहते वे लिंक एक्टिव होने के बाद आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि

यह आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए पूरे 1 महीने का समय दिया जा रहा है। आप 5 नवंबर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन विंडो

जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट  bpssc.bih.nic.in. के माध्यम से आवेदन करना होगा।

पात्रता क्या है?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।

आयु सीमा

पुरुष उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 20 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है वहीं 20 से 40 वर्ष की महिलाएं इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर सकती हैं।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये शुल्क देना होगा। एससी, एसटी वर्ग के लिए शुल्क 400 रुपये है।

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं। होमपेज पर रजिस्ट्रेशन करें फिर नया यूजर आईडी बना कर पासवर्ड जनरेट करें।

स्टेप 2

मांगी गई सभी दस्तावेज जमा कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट कर दें। भविष्य के संदर्भ में आवेदन की एक कॉपी अपने पास रख लें।

जूनियर बेसिक टीचर के पदों पर निकली भर्ती ग्रेजुएट कैंडिडेट करें आवेदन