बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस से बच्चों को मिलेंगे ये फायदे
By Priyanka Pal09, Feb 2024 01:33 PMjagranjosh.com
गवरमेंट स्कूल ऑफ दिल्ली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले कई साल में शहर में कई सरकारी स्कूलों का उद्घाटन किया है। हाल ही में उन्होंने पश्चिम बिहार के बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया है। इसे देश के बेस्ट स्कूलों में से एक बताया जा रहा है।
एडमिशन
यह जगह 1957 पुरानी है। जहां 1,200 बच्चों का एडमिशन किया जाएगा। सीएम का लक्ष्य दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने का है और सरकारी स्कूलों में प्राइवेट जैसी शिक्षा देना उनका मक्सद है।
शिक्षा मंत्री आतिशी
शिक्षा मंत्री का कहना है कि आज दिल्ली में लोग सरकारी स्कूल में अपने बच्चों को खुशी-खुशी भेजते हैं, क्योंकि दिल्ली के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं।
किन स्टूडेंट को मिलेगा फायदा ?
इस स्कूल में 9वीं से लेकर 12वीं तक के 1,200 स्टूडेंट्स को निजी स्कूलों के तहत बेहतर शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
साइंस और आर्ट
स्टूडेंट के लिए साइंस और आर्ट जैसे विषयों को लेकर पढ़ाई करायी जाएगी। इसके साथ ही भविष्य का ध्यान रखते हुए स्किल को निखारने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग
इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं और अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए भी इस सरकारी स्कूल में स्टूडेंट को तैयार किया जाएगा। जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोचिंग करने की जरूरत नहीं होगी।
लाईब्रेरी का फायदा
इस स्कूल में आधुनिक सुविधाओं से संपन्न लाईब्रेरी और लैब जैसी सुविधा भी छात्रों के लिए उपलब्ध होगी।
खेल सुविधा
इस स्कूल से पश्चिम विहार, नांगलोई और पारीगढ़ी से पढ़ने आने वाले बच्चों को फायदा होगा। टेंप्ररेरी शेड्स हटाकर उस एरिया का इस्तेमाल स्पोर्टस फैसिलिटी के लिए किया जाएगा