जीवन के हर पड़ाव में टॉप होंगे बच्चे, स्कूल के बाद करवाएं ये 5 काम
By Mahima Sharan27, Sep 2024 03:40 PMjagranjosh.com
बच्चों के लिए एक्टिविटी
स्कूल से लौटने के बाद बच्चे बेहद ही थका हुआ महसूस करते हैं। अगर आप बच्चों को एक सफल व्यक्ति बनते हुए देखना चाहते हैं, तो स्कूल से लौटने के बाद उन्हें इन एक्टिविटी में इन्वॉल्व करें।
दूसरे एक्टिविटी में इन्वॉल्व करें
स्कूल से तुरंत लौटने के बाद बच्चों को पढ़ाई करने के लिए बोलने पर वो चिड़चिड़े बनने लगते हैं। ऐसे में बच्चों को कुछ मजेदार एक्टिविटी करने के लिए कहें। आप बच्चों को अपने हॉबी जैसे सिंगिंग, डांसिंग आदि चीजों के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
पावर नैप
स्कूल से लौटने के बाद बच्चे मेंटली ढके हुए होते हैं। ऐसे में उन्हें पावर नैप लेने के लिए कहें। पावर नैप बच्चों को मानसिक तौर पर मजबूत होने में मदद करता है। मेंटल ग्रोथ में पावर नैप पॉजिटिव रोल निभाता है।
माइंड गेम खेलने के लिए कहें
बच्चों के दिमाग को मजबूत बनाने के लिए उन्हें माइंड गेम खेलने को कहें, जैसे की सुडोकू गेम, क्रॉस वर्ड, पजल, चेस। इन खेलों से बच्चों का दिमाग तेज होता है।
जनरल नॉलेज
बच्चों के मानसिक विकास के लिए केवल किताबी ज्ञान ही काफी नहीं हैं, बल्कि उन्हें देश-दुनिया की खबरों से जागरूक करवाना भी जरूरी है। स्कूल से लौटने के बाद बच्चों को कुछ देर जनरल नॉलेज सॉल्व करने के लिए कहें।
स्टोरी टेलिंग से नॉलेज दें
बच्चों को कहानी सुनना काफी पसंद होता है। अगर आप बच्चों को सीधे तौर पर कोई बात समझाएं तो हो सकता है कि वे उसे न समझें, लेकिन बच्चे कहानियों को आसानी से समझ लेते हैं।
स्कूल के बाद की ये एक्टिविटी बच्चों को मानसिक तौर पर तेज बनने में मदद करेंगे। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
6 Effective Tips For Taking Productive Work Breaks