मात्र 10 सेकंड में बताएं कि टेबल तक कैसे पहुंचेगा पेंगुइन


By Mahima Sharan01, Dec 2023 06:49 PMjagranjosh.com

ब्रेन ओलंपिक

हम आज आपके सामने ब्रेन ओलंपिक की एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं। आज की क्विज बेहद ही मजेदार और रोचक भरी होने वाली है।

मजेदार क्विज

वैसे तो आपने बचपन में ये क्विज बहुत सॉल्व किया होगा, लेकिन आज हम आपके लिए बड़ा चैलेंज लेकर आए है क्योंकि इसमें आपको लिमिटेड टाइम मिलने वाला है।

सीमित समय के अंदर हल कर के दिखाएं

वैसे तो ये क्विड उतना मुश्किल नहीं है, लेकिन इसे हल करने के लिए आपको केवल 10 सेकंड मिलेंगे। इसलिए हम आपको पहले ही बता दें कि केवल जीनियस लोग ही इस पजल को हल करने की क्षमता रखते हैं।

ये है सवाल

सबसे पहले तो आप ऊपर दी गई फोटो को अच्छे से देख लें। इस तस्वीर में आपको नीचे की ओर पेंगुइन नजर आ रहा होगा। जिसके सामने एक रास्ता है। और ऊपर की ओर खाने का टेबल नजर आ रहा होगा।

क्या करना है

अब बता दें कि आपको इस पेंगुइन के लिए एक रास्ता खोजना है, जो उसे खाने की मेज तक पहुंचा सकें। वैसे तो यहां पर कई सारे रास्ते ऊपर की ओर जाते हुए नजर आ रहे होंगे, लेकिन इन रास्तों में केवल एक ही रास्ता है जो उस भूखे पेंगुइन को खाने की टेबल तक पहुंचा सकता है।

जीनियस ढूंढे जवाब

हम आपको बता दें कि इस पजल को सॉल्व करने के लिए आपके पास केवल 10 सेकंड है और अगर आप जीनियस है तो दस सेकंड के अंदर इस पजल को सॉल्व करके दिखाएं। याद दिला दें कि आपका समय शुरू हो चुका है।

आपका समय खत्म हो रहा है

हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस क्विज को हल करने में मजा आ रहा होगा, लेकिन अब आपका समय निकलता जा रहा है और आपके पास केवल कुछ ही सेकंड ही बचे हैं।

सही जवाब

क्या हुआ आपने ढूंढ लिया रास्ता? अगर आपको सही जवाब मिल गया है तो वाकई आप एक जीनियस है। बाकि जिन लोगों को अभी तक रास्ता नहीं मिला है वे टेंशन न लें ऊपर तस्वीर में हमने आपके लिए रास्ता खोज दिया है। 

Top 8 Most Expensive Countries For Students To Study Abroad