BSEB 10th Result 2023 : टॉपर्स को मिलेगा लैपटॉप समेत ये अवॉर्ड
By Priyanka Pal
2023-03-30, 11:21 IST
jagranjosh.com
बिहार बोर्ड 2023 -
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने घोषणा की है कि वह मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा के टॉपर्स को सम्मानित करेगा।
कौन करेगा 10वीं के परिणाम घोषित ?
कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और बीएसईबी चेयरमैन के द्वारा की जाएगी।
टॉप 5 को सम्मानित किया जाएगा -
बीएसईबी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में बताया गया है कि बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा में शीर्ष पांच पायदान पर काबिज रहने वाले होनहारों को सम्मानित करेगा।
ये मिलेेंगे टॉपर को उपहार -
सूची में शीर्ष पांच स्थान पर काबिज होने वाले मेधावियों को लैपटॉप, नकद पुरस्कार और ई-बुक रीडर उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।
प्रथम रैंक वाले को क्या मिलेगा ?
एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर प्रदान किया जाएगा।
दूसरे स्थान -
दूसरे स्थान पर रहने वाले मेधावियों को 50,000 रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा।
तीसरी रैंक -
तीसरी रैंक पाने वाले होनहारों को भी 50,000 रुपये के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर से नवाजा जाएगा।
चौथी और पांचवी रैंक पाने वाले -
चौथी और पांचवीं रैंक हासिल करने वाले छात्रों को 15 - 15 हजार रुपये और एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा।
UP Police SI 2023 : ये रहीं सेलेक्शन प्रोसेस समेत पूरी डिटेल
Read More