BTech और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा वालों के लिए नौकरी, सैलरी 35 हजार रुपये


By Priyanka Pal09, Feb 2024 02:44 PMjagranjosh.com

सरकारी नौकरी

पंजाब पॉवर कॉर्पोरेशन की तरफ से जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

लास्ट डेट

PSPCL द्वारा निकाली गई इंजीनियर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार 1 मार्च, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीटेक या इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही डिप्लोमा किए हुए कैंडिडट इस भर्ती के लिए योग्य हैं।

ऐज लिमिट

कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 37 साल तक के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने वाले जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 944 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 590 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है।

सिलेक्शन

संबंधित भर्ती के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी

उम्मीदवार का सिलेक्शन होने पर 10,900 से 34,800 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। ऑफिशियल वेबसाइट pspcl.in पर जाएं। भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन

संबधित भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर फीस जमा करें। फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रखें।

Indian Army Agniveer Bharti: 10वीं 12वीं पास उम्मीदवारों का एग्जाम से होगा सिलेक्शन