जापानी उद्यमी की मांग पर लकड़ी के टुकड़े पर रचा बुद्धचरित।


By Gaurav Kumar03, Aug 2022 12:50 PMjagranjosh.com

जापान के&उद्यमी सतोशी ओकूई ने शिल्पकार से लकड़ी के खास ढांचे में नक्काशी करके महात्मा बुद्ध के संपूर्ण दर्शन को उभारने को कहा।

इस ऑर्डर के लिए&सतोशी ओकूई ने 2.50 लाख रुपये दिए।

अपने काशी प्रवास के दौरान सतोशी ओकूई ने शिल्पकार से ऐसी इच्छा व्यक्त की थी।

इसे तैयार करने में शिल्पी संदीप विश्वकर्मा को छह माह से अधिक का समय लगा था।

नक्काशी में महात्मा बुद्ध से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं के क्रम का भी विशेष ध्यान रखा गया है। यह लकड़ी 48 इंच गुणा 44 इंच की है जिसमें 28 खाने हैं।

Read More

Digital Banking में है करियर की अपार संभावनाएं, जानें