Budget 2024: वात्सल्य स्कीम क्या है? यहां जानें


By Priyanka Pal25, Jul 2024 01:35 PMjagranjosh.com

NPS वात्सल्य स्कीम क्या है?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश करते हुए, सरकार की नई पेंशन योजना NPS वात्सल्य का ऐलान किया है। अगर आप भी इस योजना से अंजान हैं, तो आगे जानिए इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में।

माता - पिता करेंगे योगदान

यह योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना का एक रूप है, जिसे युवाओं के लिए लाया गया है। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा है कि बच्चों का भविष्य सिक्योर करने के लिए माता - पिता और अभिभावक योगदान करेंगे।

नावालिक बच्चों के लिए खाते

NPS वात्सल्य स्कीम के तहत माता-पिता या अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के लिए खाते खोल सकेंगे। इससे उनकी रिटायरमेंट सेविंग फंड में योगदान होगा।

बच्चों की फ्यूचर सेविंग

ये बचत बच्चे के रिटायरमेंट के काम आएगी। वहीं, 18 साल की उम्र के बाद बच्चा खुद इस खाते को संभाल सकता है।

नॉन NPS प्लान

वित्त मंत्री ने कहा, बच्चे के मैच्योर होने पर प्लान को बिना किसी बाधा के नॉन-एनपीएस प्लान में कन्वर्ट किया जा सकता है।

रिटायरमेंट फंड

यह स्कीम उन लोगों के लिए है जो अपने बच्चों के फ्यूचर के लिए सेविंग करना चाहते हैं और उन्हें रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल हेल्प देना चाहते हैं।

माता - पिता के लिए NPS प्लान का ऑप्शन

बच्चे के 18 साल होने के बाद यह ऑप्शन माता - पिता के पास मौजूद रहेगा कि वे NPS प्लान को नॉन NPS प्लान में जारी रखना चाहते हैं या नहीं।

वात्सल्य स्कीम का उद्देश्य

इस स्कीम के तहत भारतीय परिवारों मेें बचत और निवेश की आदतों को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना का लक्ष्य युवा पीढ़ी के लिए अधिक वित्तीय रूप से सुरक्षित भविष्य बनाना है।

ऐसी ही सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Top 7 Universities To Study In South Korea