इंडियन ग्रेजुएट्स इन स्किल्स को सीखकर पाएंगे अपने करियर में जल्दी कामयाबी।— JAGRAN JOSH
By Gaurav Kumar24, Aug 2022 03:29 PMjagranjosh.com
टाइम मैनेजमेंट एंड मल्टीटास्किंगटाइम मैनेजमेंट की क्वालिटी के लिए आप समय के पाबंद रहें और अपने साथ कलीग्स के टाइम की भी कीमत समझें।
टेक्निकल नॉलेजआपको अपनी फील्ड से संबंधित अच्छी टेक्निकल नॉलेज होनी चाहिए।
डिजिटल लिटरेसीआजकल हरेक एम्पलॉयर यह उम्मीद करता है कि उसके ऑफिस या संगठन में काम करने वाले एम्पलॉईज़ डिजिटली लिटरेट हों।
क्रिएटिव एंड एनालिटिकल थिंकिंगअगर आपमें यह क्वालिटी नहीं है तो आपके लिए किसी भी पेशे में कामयाबी हासिल करना कठिन होगा।
प्रॉब्लम सॉल्विंग एटीट्यूडआपका प्रॉब्लम सॉल्विंग एटीट्यूड जरुर होना चाहिए ताकि आप रोजाना प्रॉब्लम्स और चुनौतियों का सामना करके कामयाबी हासिल करते रहें।
कम्युनिकेशन स्किल्सकिसी भी जॉब प्रोफाइल के लिए बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स पहली शर्त हैं।
कॉन्फिडेंस के साथ प्रेशर में काम करने की क्षमताएम्पलॉयर अपने स्टाफ से यह उम्मीद करता है कि उसका स्टाफ पूरे आत्मविश्वास से अपनी ड्यूटी और सारी जिम्मेदारियां पूरी करेगा।
Read More
भारत में उपलब्ध है यह क्रिएटिव फील्ड्स स्टूडेंट्स इन फील्ड्स में बनाएं अपना करियर।