CA Final Topper 2022 : जानिये टॉपर्स के नाम


By Priyanka Pal12, Jan 2023 12:27 PMjagranjosh.com

‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ ने फाइनल और इंटरमीडिएट परिक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी है।

संस्थान ने सीए फाइनल रिजल्ट और सीए इंटर रिजल्ट नवंबर 2022 की घोषणा 10 जनवरी 2023 को कर दी गई है।

परीक्षा में शामिल छात्र – छात्राओं के अंकों की भी घोषणा हो गई है।

सीए फाइनल रिजल्ट 2022 में दिल्ली के हर्ष चौधरी ने ऑल इंडिया टॉपर की रैंक हासिल की है।

हर्ष चौधरी ने 800 में से 618 अंक प्राप्त किए और उनके प्राप्त अंकों का प्रतिशत 77.25 फीसदी रहा।

वहीं इंदौर की शिखा जैन ने ऑल इंडिया सेकिंड रैंक हासिल की है इन्हें 77.13 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं।

ऑन इंडिया रैंक सेकिंड हासिल करनेवाली मंगलूरू की राम्याश्री ने भी बाजी मारी है वह भी 617 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

इसी प्रकार दिल्ली की मानसी अग्रवाल ने ऑल इंडिया रैंक तीसरी हासिल की है उन्होंने सीए फाइनल रिजल्ट 2022 में 618 अंक प्राप्त किए हैं।

यह भी देखेंव्यक्तित्व

Haryana Board Date Sheet 2023 : यहां करें चेक