CA Foundation 2023: दिसंबर की परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी
By Priyanka Pal
20, Aug 2023 09:53 AM
jagranjosh.com
सीए एग्जाम -
ICAI सीए दिसंबर परीक्षा 2023 के फाउंडेशन कोर्स की तारीखों को बदल दिया गया है।
परीक्षा -
जारी नए शेड्यूल के मुताबिक सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर 2, 4 और 6 जनवरी 2024 को किया जाएगा।
पुराना शेड्यूल -
पुराने शेड्यूल के मुताबिक सीए फाउंडेशन की परीक्षा का आयोजन पहले 24, 26, 28 और 30 दिसंबर 2023 को होना था।
बाकी एग्जाम -
आईसीएआई सीए परीक्षा का शेड्यूल बदला गया है, बाकी परीक्षाएं पुराने शेड्यूल पर ही आयोजित की जाएंगी।
फाइनल -
इंटरमीडिएट, फाइनल और पीक्यूसी एग्जामिनेशंस की तारीखों को नहीं बदला गया है, ये 1 नवंबर से 17 नवंबर 2023 के बीच होगी।
ग्रुप 1 एग्जाम -
ग्रुप 1 एग्जामिनेशन की सीए इंटरमीडिएट एग्जाम 2, 4, 6 और 8 नवंबर 2023 को आयोजित होगा।
ग्रुप 2 एग्जाम -
वहीं ग्रुप 2 के एग्जाम 10, 13, 15 और 17 नवंबर 2023 को आयोजित होंगे।
सीए फाइनल एग्जाम -
सीए फाइनल परीक्षा के लिए ग्रुप 1 एग्जाम 1, 3, 5 और 7 नवंबर 2023 को होगी।
सीए फाइनल एग्जाम ग्रुप 2 -
ग्रुप 2 के लिए परीक्षा का आयोजन 9, 11, 14 और 16 नवंबर 2023 को किया जाएगा।
Zakir Khan: कॉलेज ड्रॉप आउट है कॉमेडी के बादशाह जाकिर खान
Read More