CA Vs MBA: अपने लिए बेस्ट कोर्स कैसे चुनें?


By Mahima Sharan31, Dec 2024 10:25 AMjagranjosh.com

करियर ऑप्शन

12वीं के बाद ज्यादातर छात्र करियर को लेकर स्ट्रेसफुल रहते हैं। उन्हें ये समझ नहीं आता कि ग्रेजुएशन के बाद एमबीए करना चाहिए या सीए कोर्स चुनें। आज हम आपको सीए और एमबीए के बीच का अंतर बताएंगे-

किस चीज में होती है एक्सपर्ट

CA यानी चार्टर्ड अकाउंटेंड फाइनेंस, अकाउंटिंग, टेक्सेशन और ऑडिट में एक्सपर्ट होते हैं। वहीं, एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) लीडरशिप, मैनेजमेंट और बिजनेस प्लानिंग पर ध्यान देते हैं।

कैसे मिलता है एडमिशन?

12वीं के बाद सीए करने के लिए आपको सीधे फाउंडेशन में एडमिशन लेना होगा। इसके बाद इंटरमीडिएट, इंटर्नशिप और फाइनल देना होता है। वहीं एमबीए करने के लिए पहले तीन साल का ग्रेजुएशन करना होता है, इसके बाद कैट या अन्य किसी एंट्रेंस एग्जाम से एमबीए में एडमिशन लेना पड़ेगा।

पढ़ाई का तरीका

सीए के लिए आपके सेल्फ स्टडी की आवश्यकता है, इसके साथ ही कुछ टेक्निकल नॉलेज होना भी जरूरी है। एमबीए ग्रुप प्रोजेक्ट, केस स्टडी और प्रैक्टिकल नॉलेज पर ध्यान देता है।

कितने साल का होता है कोर्स

सीए आमतौर पर 4 से 5 साल का कोर्स होता है, जिसमें फाउंडेशन, इंटर और फाइनल शामिल है। वहीं एमबीए ग्रेजुएशन के बाद 2 साल का कोर्स है।

कितना आता है खर्च

सीए इंस्टीट्यूट अपनी ओर से कोई कोर्स नहीं करवाता है। इसके लिए आपको किसी प्राइवेट इंस्टीट्यूशन में एडमिशन लेना पड़ेगा, जिसकी फीस 1 से 10 लाख तक की हो सकती है। वहीं, एमबीए के लिए आपको बेस्ट मैनेजमेंट स्कूल में एडमिशन लेना पड़ता है, जिसकी फीस 10-25 लाख तक की होती है।

जॉब और सैलरी

सीए करने वाले उम्मीदवारों को सीएफओ, फाइनेंशियल एक्सपर्ट, टैक्स कंसल्टेंट और ऑडिटर के रूप में काम करने का मौका मिलता है। वहीं सैलरी पैकेज की बात करें तो फ्रेशर्स के तौर पर आपको 6-12 लाख का पैकेज मिल जाता है। एमबीए करने के बाद उम्मीदवारों को मैनेजमेंट, एचआर, मार्केटिंग और ऑपरेशन जैसे क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलता है, जहां की शुरुआती सैलरी 8-25 लाख रुपए की होती है।

छात्र अपनी सहुलियत के हिसाब से कोर्स चुन सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

आपका करियर संवार देंगे B.Tech के ये 5 कोर्स