CBSE Marksheet : ऐसे बनवाएं खोई हुई मार्कशीट की कॉपी


By Priyanka Pal20, Jul 2023 01:38 PMjagranjosh.com

डुप्लीकेट मार्कशीट -

जिन स्टूडेंट ने CBSE बोर्ड के एग्जाम दिए हैं और उनकी मार्कशीट खो गई है तो वे अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट CBSE के इन हाउस पोेर्टल DADS पर जाकर बनवा सकते हैं।

विकल्प -

cbseit.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद आपको डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए प्रीटेंड डॉक्यूमेंट वाला ऑप्शन क्लिक करना होगा।

जरूरी जानकारी दें -

अपनी क्लास का चुनाव करने के बाद CBSE रोल नंबर, पासिंग इयर, अपना पूरा नाम, पिता का पूरा नाम लिखकर सर्च पर क्लिक करना होगा।

फॉर्म भरें -

आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर फॉर्म दिखेगा वहां अपना पता, मोबाइल नंबर और डॉक्यूमेंट सेंट करने का मोड चुनना होगा।

डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें -

आपको डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट या माइग्रेशन सर्टिफिकेट में से जो चाहिए उस पर क्लिक करें।

पेमेंट करें -

इसके बाद पैन कार्ड और बाकी चीजें अपलोड करके आगे बढ़ें और ऑनलाइन मोड से पेमेंट करें, आपके अपने दिए हुए पते पर यह डॉक्यूमेंट मिल जाएंगे।

G.K : किस देश में होती है गेहूं की अधिक पैदावार?