By Mahima Sharan10, Jul 2023 01:58 PMjagranjosh.com
टेक्नोलॉजी का दौर
आज के समय को टेक्नोलॉजी का दौर कहना कुछ गलत नहीं होगा हमारा हर छोटा-बड़ा काम टेक्नोलॉजी से ही जुड़ा है।
एथिकल हैकर्स
फायदों के साथ-साथ इसना नुकसान भी है क्योंकि हैकर्स के आकंडे भी बढ़ते जा रहे हैं इसलिए एथिकल हैकर्स की डिमांड भी बढ़ती जा रही है।
अच्छी वृद्धि
क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में सर्टिफाइड एथिकल हैकर्स की मांग तेजी से बढ़ने वाली है इस क्षेत्र में करियर बनाना आपके लिए कहीं से भी घाटे का सौदा साबित नहीं होगा।
कौन सा कोर्स
इस क्षेत्र में प्रवेश के लिए उम्मीदवार साइबर सुरक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान जैसे विषयों में स्नातक कार्यक्रम कर सकते हैं।
काम कहां मिलेगा
एचसीएल, विप्रो, इंफोसिस, आईबीएम, टीसीएस, टेक महिंद्रा, रिलायंस और एयरटेल जैसी कंपनियों में इन पदों पर लगातार हायरिंग होती रहती है।
सैलरी
इस क्षेत्र में शुरुआत में औसत वेतन तीन से साढ़े चार लाख तक होता है एक्सपीरिएंस के साथ-साथ इस क्षेत्र में सैलरी भी लाखों-करोडों में बढ़ती जाती है।
यहां से करें कोर्स
एक्सट्रीम हैकिंग इंस्टीट्यूट, पुणे, इंडियन साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस पश्चिम बंगाल, इंफीसेक चेन्नई, इंडियन स्कूल ऑफ एथिकल हैकिंग कोलकाता, इंस्पायर साइबर सिक्योरिटी गुजरात, आदि जैसे कई संस्थान है।
मेडिकल फील्ड में बनाना है करियर B.Pharma है बेस्ट ऑप्शन