डांस के हैं दीवाने? Choreographer बन लोगों को अपने इशारे पर नचाएं


By Mahima Sharan16, Jul 2023 10:28 AMjagranjosh.com

कोरियोग्राफर

कोरियोग्राफर का काम डांस के नए मूव्स और एक्ट तैयार करना है ऐसी चालें जो मौलिक हों और कहीं से कॉपी न की गई हों आजकल कोरियोग्राफर्स की काफी डिमांड है।

क्षेत्र

हालांकि ये एक खाली इलाका है इसके अलावा कोरियोग्राफर कई क्षेत्रों में काम करते हैं। इसमें शिक्षण से लेकर प्रशिक्षक, फ्रीलांसर, चिकित्सक, संगीत और फिल्म-टीवी उद्योग तक कई क्षेत्र शामिल हैं।

औपचारिक शिक्षा

इस क्षेत्र में औपचारिक शिक्षा उतनी महत्वपूर्ण नहीं है जितनी आपकी रुचि और कौशल कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें रचनात्मकता की आवश्यकता होती है जो भीतर से आती है।

कहां से करें कौन सा कोर्स

बीए डांस, बीए फाइन आर्ट्स, बीए विजुअल आर्ट्स आदि। अगर इंस्टीट्यूट की बात करें तो आईटीए स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर, इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव एक्सीलेंस जैसी जगहों से कोर्स किया जा सकता है।

कमाई

शुरुआत में एक साल में 2 से 3 लाख रुपये की कमाई हो सकती है, जो बाद में एक साल में 7 से 8 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।

इन पदों पर कर सकते हैं काम

आप अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार आर्टिस्टिक डायरेक्टर, फ्रीलांस डांस आर्टिस्ट, डांस क्रिटिक्स, योगा या पिलेट इंस्ट्रक्टर जैसे कई पदों पर काम कर सकते हैं।

पात्रता क्या है

कोर्स करने की योग्यता अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग हो सकती है इसी तरह कुछ संस्थान एडमिशन के लिए परीक्षा लेते हैं तो कुछ ऐसे ही एडमिशन दे देते हैं।

Admission 2023 : राजस्थान महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू हुए एडमिशन