Career After 12th: टूरिज्म एक्सपर्ट बनकर करें मोटी कमाई
By Mahima Sharan03, Jul 2023 12:01 PMjagranjosh.com
न्यू फिल्ड
अगर आप अपने परिवार और दोस्तों से लेकर अपने सभी जानने वालों के लिए घूमने का प्लान बनाते हैं और यह काम आपको बाकी सभी कामों से बेहतर लगता है तो यह फील्ड आपके लिए ही है।
टूर एंड ट्रेवल्स
ट्रैवल एंड टूरिज्म में करियर बनाएं और कम समय में अच्छा पैसा कमाएं लोग साल भर यात्रा करते हैं और छुट्टियों के मौसम में यात्रा बढ़ जाती है।
इस क्षेत्र में कैसे प्रवेश करें
इस क्षेत्र में प्रवेश के लिए आपका किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है 12वीं के बाद बीए या बीबीए टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली जा सकती है।
बिना डिग्री
अगर आप इस फिल्ड में कोई अलग से लंबा कोर्स नहीं करना चाहते हैं, तो आप शॉर्ट टर्म के तौर पर केवल डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
कंपनी के नाम
मेक माई ट्रिप, केसरी टूर्स, थॉमस कुक, एक्सपीडिया और क्लब महिंद्रा हॉलीडेज जैसी कई ट्रैवल कंपनियों में काम किया जा सकता है।
यहां से करें कोर्स
भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर, आईआईटीएम नेल्लोर, आईआईटीएम भुवनेश्वर, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर, जामिया नई दिल्ली।
डिमांड और सैलरी
इनकी हमेशा मांग रहती है, यहां तक कि एक नया व्यक्ति भी साल में पांच लाख रुपये तक कमा सकता है बाद में यह एक साल में आराम से सात से दस लाख रुपये तक पहुंच जाता है।
Career Tips: बेस्ट कॉलेज पाने के लिए रैंकिंग देखें या कोर्स? जानें