ये हैं डिस्टेंस एजुकेशन के लिए &&&&&&बेस्ट कॉलेज


By Priyanka Pal14, Dec 2022 05:42 PMjagranjosh.com

अगर आप डिस्टेंस एजुकेशन के लिए कॉलेज ढूंढ रहें हैं तो हम बताते हैं कौन से कॉलेज हैं बेस्ट।

सिमबॉयसिस यह प्राइवेट यूनिवर्सिटी है लेकिन इसकी शिक्षा की काफी लोकप्रियता है।

भोज यूनिवर्सिटी ऐसे लोगों तक शिक्षा पहुंचाने का काम करती है जो किसी कारण अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते और इसकी स्थाना 1991 में हुयी।

पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी तकनीकी शिक्षा के लिए जानी जाती है इसकी स्थापना 1997 में की गई थी।

सिक्कीम मनीपाल की स्थापना 1995 में गर्वनमेंट ऑफ सिक्कीम और मनीपाल एजुकेशन ग्रुप ने मिलकर की थी।

इग्नू यूनिवर्सिटी 1985 में बनी थी जो सेंट्रल गवर्नमेंट के अधीन आती है।

अन्नामलाई यूनिवर्सिटी यहां के कोर्स यूजीसी-डीईबी के लिए मशहूर हैं।

एसआरएम 1985 में स्थापित यह यूनिवर्सिटी साइंस, आर्ट, मैनेजमेंट इंजीनियरिंग आदि के लिए लोकप्रिय है।

THANK YOU FOR &&&&&WATCHING

Few inspirational quotes from Lal Bahadur Shastri