करियर चुनते वक्त इन बातों को इग्नोर कर देतीं हैं लड़कियां
By Mahima Sharan07, Nov 2023 12:53 PMjagranjosh.com
करियर डिसीजन
आज के समय में सबसे बड़ा और अहल फैसला है अपने करियर का चुनाव करना क्योंकि आपका एक फैसला आपकी पूरी जिंदगी का सौदा है।
गलत डिसीजन
कई बार हमने देखा है कि ज्यादातर लड़कियां किसी की देखा देखी या समाज के बारे में सोचने हुए अपने करियर का गलत चुनाव कर लेती हैं। नतीजन उन्हें बाद में पछताना पड़ता है।
पछतावा
ऐसे में न चाहते हुए भी उसी फील्ड में काम करना पड़ता है, क्योंकि फील्ड चेंज करना बेहद ही लंबा प्रोसेस पड़ सकता है। फिर पछताने के सिवा कुछ भी नहीं बचता है।
दिलचस्पी
अगर आप अपने भविष्य को इस तरह के समस्याओं से दूर रखना चाहती हैं, तो जरूरी की किसी भी करियर को चुनने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें और अपनी दिलचस्पी होने के बाद ही उसे चुनें।
शांती से फैसला
सबसे पहले शांत दिमाग से सोचे कि आपको क्या करना पसंद है। जिस काम को करने से आपको खुशी मिलती है उसी फील्ड में अपना करियर बनाए। यह तभी हो सकता है जब आप अपने आप को लेकर ईमानदार रहेंगे।
फील्ड को समझें
हर फील्ड की जरूरतें अलग-अलग होती है। इसलिए किसी भी फील्ड को चुनने से पहले उसके टर्म और कंडीशन अच्छे से समझ लें। हो सकता है किसी फील्ड में आपको रात में काम करना पड़े या फिर टैवलिंग करनी पड़े। इसलिए अपनी सहूलियत के हिसाब से ही फील्ड चुनें।
करियर काउंसलर
आजकल बहुत स्कोप है। ऐसे में अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आपको कौन सा क्षेत्र चुनना चाहिए तो आपको किसी प्रोफेशनल की मदद लेनी चाहिए।
नई चुनौतियां
जब हम हर दिन एक ही तरह का काम करते हैं तो कुछ समय बाद हम बोर होने लगते हैं। फिर हमें पछतावा होता है कि काश हमने कोई और क्षेत्र चुना होता। इसलिए हर दिन कुछ नया करने की कोशिश करें।
How To Become A Travel Journalist? Know 7 Easy Tips