इंटरनेशनल बिज़नेस में सफल करियर ऐसे करें शुरू


By Priyanka Pal20, May 2024 11:01 AMjagranjosh.com

इंटरनेशनल बिजनेस

यह कोर्स स्टूडेंट्स को दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं के बारे में सटीक और महत्त्वपूर्ण जानकारी देता है। ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में चीन, जापान और भारत जैसे कई देश एक-दूसरे के साथ ट्रेड रिलेशन्स से जुड़े हुए हैं।

कोर्स

इंटरनेशनल बिजनेस की फील्ड में कई कोर्सेज उपलब्ध हैं जो 10+2 क्लास पास करने के बाद किये जा सकते हैं।

डिप्लोमा

इंटरनेशनल बिजनेस में डिप्लोमा आप 10वीं और 12वीं क्लास पास करने के बाद कर सकते हैं।

यूजी डिग्री

अंडरग्रेजुएट कोर्स को आमतौर पर इंटरनेशनल बिजनेस में बीबीए या इंटरनेशनल बिजनेस में बीबीएम के नाम से जाना जाता है। इस अंडरग्रेजुएट कोर्स की अवधि 3 वर्ष की है।

पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री

पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर इंटरनेशनल बिजनेस कोर्स को मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या मास्टर ऑफ़ इंटरनेशनल बिजनेस के नाम से जाना जाता है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष है।

डॉक्टोरल डिग्री

पोस्टग्रेजुएशन पूरी करने के बाद, आप इंटरनेशनल बिजनेस में पीएचडी कर सकते हैं। आमतौर पर डॉक्टोरल प्रोग्राम की अवधि 3 से 4 वर्ष है। यह अवधि यूनिवर्सिटी गाइडलाइन्स पर भी निर्भर करती है।

जॉब प्रोफाइल

इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए करने के बाद और अनुभव प्राप्त करने के साथ ही एक्सपोर्ट मैनेजर्स एंड एग्जीक्यूटिव्स, ग्लोबल बिजनेस मैनेजर, इंटरनेशनल बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर और इंटरनेशनल फाइनेंस मैनेजर आदि में करियर बना सकते हैं।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं ये 5 पार्ट टाइम जॉब्स