पब्लिक रिलेशन में करियर बेहतर ऑप्सन होगा साबित जानें, कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी।— JAGRAN JOSH


By Gaurav Kumar17, Aug 2022 03:38 PMjagranjosh.com

जनसंपर्क संचार की एक प्रक्रिया है, जिसमें जनता से संचार स्थापित किया जाता है। आज कल जनसंपर्क में करियर बेहतर ऑप्सन साबित हो रहा है।

बुनियादी कौशलजन-संपर्क का करियर उनके लिए है जिनमें उत्कृष्ट संवाद कौशल हो तथा जो नित नए-नए लोगों से मिलने व उनसे संवाद स्थापित करने में माहिर हों।

शैक्षिक योग्यता12वीं के बाद स्टूडेंट्स जन-संपर्क के कोर्स में एडमिशन लें सकते है या ग्रेजुएशन के बाद डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।

कोर्स फीसकॉलेज के स्तर के अनुसार, एक अच्छे पीआर कोर्स की वार्षिक फीस 10000 से 40000 तक हो सकती है।

फंडिंग/ स्कॉलरशिपआप कोर्स के लिए विभिन्न बैंकों से एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं या स्कॉलरशिपलें सकते है।

सैलरी पैकेजशैक्षिक स्तर व आपकी योग्यता के अनुसार आप शुरू में 15,000 व इससे अधिक भी प्राप्त कर सकते हैं।

संस्थान- जेविअर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन, मुंबई- सिम्बोयसिस स्कूल, पुणे- इन्डियन इंस्टीटयूट ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन, नयी दिल्ली

Read More

NEET UG 2022: Check Updates Of Answer Key