हिंदी के बेहतरीन जानकार इन क्षेत्रों में बना सकते हैं करियर


By Priyanka Pal2023-03-06, 15:07 ISTjagranjosh.com

भारतीय भाषा हिंदी

भारत में हिन्दी सबसे महत्वपूर्ण भाषा है यह भारत की 22 आधिकारिक भाषाओं में से एक है और राज्य भाषा का अधिकार रखती है।

हिंदी में करियर

आज करियर बनाने के लिए हिंदी को अंग्रेजी की तुलना में कमतर आंका जाता है, लेकिन यह सत्य नहीं है हिंदी के क्षेत्र में कई बेहतरीन करियर ऑप्शन मौजूद हैं।

जर्नलिज्म में करियर

हिंदी भाषा में जर्नलिज्म का कोर्स करने पर आप पत्रकारिता के क्षेत्र में एंकर, न्यूज एडिटर, न्यूज राइटर और रिपोर्टर आदि जैसे कई जॉब प्रोफाइल पर रहकर अच्‍छी सैलरी हासिल कर सकते हैं।

ट्रांसलेटर

हिंदी ट्रांसलेटर के तौर पर आप घर पर बैठकर भी काम कर सकते हैं हालांकि एक बेहतरीन ट्रांसलेटर बनने के लिए आपकी हिंदी के साथ दूसरी भाषा पर भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

हिंदी टाइपिस्ट

हिंदी टाइपिंग और स्टेनोग्राफर का कोर्स कर आप अच्‍छी सैलरी के साथ सरकारी जॉब पा सकते हैं।

हिंदी टीचर

अगर आपकी हिंदी में अच्छी पकड़ है तो आप किसी भी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान में हिंदी टीचर के तौर पर जॉब कर सकते हैं।

राइटर

अगर आप को नए तरीके से क्रिएटिव स्टोरी लिखना आता है तो आप हिंदी भाषा में नॉलेज हासिल करने के बाद पोएट/नॉवलिस्ट/राइटर बन सकते हैं।

कंटेंट राइटर

आज के समय में कंटेंट राइटर या एडिटर की जॉब को बेहतर विकल्प माना जाता है इनका काम ब्लॉग लिखना, मार्केटिंग कॉपी, सोशल मीडिया कॉपी आदि लिखना व उसको एडिट करना होता है।

TS ICET 2023 Registration Begins : Apply From Direct Link