कॉलेज के पहले दिन इन बातों का रखें ख्याल


By Mahima Sharan04, May 2023 04:21 PMjagranjosh.com

अनजान जगह

इस समय छात्रों के मन में नए मित्रों और अच्छे वातावरण की आशा है, तो दूसरी ओर अनजान जगह, अनजान लोगों, अकेलेपन और रैगिंग का डर भी मन में बैठा हुआ है।

रैगिंग

कॉलेजों में रैगिंग बैन है, फिर भी यदि आपको इसका सामना करना पड़े तो इसका खुलकर विरोध करें। रैगिंग में मनोरंजन ठीक है लेकिन स्वाभिमान को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए।

कॉन्फिडेंस

अगर कॉलेज में पहला दिन है तो उस दिन अपना आत्मविश्वास मजबूत बनाए रखें। ध्यान रखें कि हमेशा बिना अहंकार के आत्मविश्वास के साथ रहें।

खुद दोस्त बनाएं

कॉलेज के पहले दिन सबसे बात करने की कोशिश करें। ताकि आप उन्हें जान सकें और वे आपको जान सकें। इससे आप भविष्य में अच्छे दोस्त बना पाएंगे।

खास ड्रेस

कहा जाता है कि फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन। इसलिए कॉलेज के पहले दिन ड्रेस का खास ख्याल रखें। ऐसे कपड़े चुने जो आपकी पर्सनालिटी को बयां कर सके।

कैंपस टाइम

कॉलेज एक ऐसी जगह है जहां आप पढ़ाई के साथ-साथ मस्ती भी कर सकते हैं। ऐसे में आप कॉलेज कैंपस में जाकर दोस्तों के साथ मस्ती और गपशप कर सकते हैं।

सवालों से न घबराएं

अगर आपको क्लास के पहले ही दिन कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप बेझिझक टीचर से सवाल पूछ सकते हैं। इससे आपका आत्मबल बढ़ेगा।

भाषा व व्यवहार

कॉलेज में बात करते समय अपनी भाषा को ध्यान में रखकर ही बात करें। ऐसी भाषा का प्रयोग बिल्कुल न करें जिससे किसी को ठेस पहुंचे।

बैंक एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो अपनाएं ये स्ट्रेटेजी