CBSE 12th Result 2022: इस लिंक से चेक करें नतीजे।


By Gaurav Kumar22, Jul 2022 10:41 AMjagranjosh.com

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है।

बोर्ड द्वारा सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा के अंतर्गत परिणाम देखने के लिए तीन लिंक रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव किए गए।

आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर दिए गए लिंक &से &परिणाम और स्कोर कार्ड देख सकते हैं।

https://testservices.nic.in/cbseResults2022/class12-2022/Class12th22.htm

https://cnr.nic.in/CBSEResults/class12-2022/Class12th22.htm

https://cbseresults.nic.in/class-twelfth/class12th22.htm

सीबीएसई द्वारा इस साल कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा&दो चरणों (टर्म 1 और टर्म 2) में आयोजित की गई थी।

Read More

12वीं के बाद कर सकते है यह वोकेशनल कोर्सेज।