कक्षा 12वीं का Geography एग्जाम कैसा रहा? जानें


By Priyanka Pal29, Feb 2024 03:39 PMjagranjosh.com

सीबीएसई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 29 फरवरी को कक्षा 12वीं भूगोल पेपर की परीक्षा आयोजित की। पेपर सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और 1:30 बजे समाप्त हुआ। आगे जानिए एग्जाम कितना कठिन या सरल रहा?

कैसा लगा स्टूडेंट भूगोल का पेपर ?

कई स्टूडेंट को कक्षा 12वीं भूगोल का पेपर आसान लगा। इसी के साथ कही स्टूडेंट का कहना है कि क्वेश्चन बिल्कुल सीधे थे और मानचित्र प्रश्न भी सीधे आए थे।

मैप

ज्यादातर स्टूडेंट को map को लेकर काफी टेंशन थी। लेकिन यह काफी सीधा और आसान रहा। कई स्टूडेंट को पेपर का सब्जेक्टिव पोर्शन काफी दिलचस्प लगा।

खुश हुए स्टूडेंट

कई स्टूडेंट को इस पेपर काफी उम्मीद भी है। जिन छात्रों को पेपर एकदम सरल लगा उन्हें इससे ज्यादा मार्क्स मिलने की आशा है।

टीचर रिव्यू

टीचर्स का कहना है कि भूगोल पेपर के सभी तीन सेट आसान थे। साथ ही उन्होंने बताया की पेपर में सभी तरह के प्रश्न काफी अच्छे रहे। कुछ प्रश्नों में क्रिटिकल थिकिंग से जुड़े थे।

ज्यादा मार्क्स की उम्मीद

शिक्षकों तथा कुछ छात्रों को भी इस पेपर से ज्यादा मार्क्स की उम्मीद है। साथ ही जिन छात्रों को map क्वेश्चन में आसानी हुई। इसी के साथ टीचर को भी काफी स्कोरिंग पेपर लगा।

एग्जाम

10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई। कक्षा 10 की परीक्षा 13 मार्च और कक्षा 12 की परीक्षा 2 अप्रैल को समाप्त होगी।

ऐसी ही एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Best GK Books That Students Must Read To Enhance Knowledge