CBSE: साल में दो बार होंगे बोर्ड एग्जाम 2025 - 26 सेशन से होगा लागू
By Priyanka Pal21, Feb 2024 10:20 AMjagranjosh.com
एजुकेशन न्यूज
कक्षा 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को साल में दो बार बोर्ड एग्जाम देने होंगे। ये एकेडमिक ईयर 2025-26 से नियम लागू हो जाएंगे। इसकी घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को की है।
करीकुलम फ्रेमवर्क
अगस्त 2023 में लाए गए नए करीकुलम फ्रेमवर्क के अनुसार, स्टूडेंट्स को अच्छा परफॉर्म करने के लिए पर्याप्त समय और अवसर सुनिश्चित किया जाएगा।
नया फ्रेमवर्क
पिछले साल घोषित किए गए नए करीकुलम फ्रेमवर्क के अनुसार, स्टूडेंट्स को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त समय और अवसर सुनिश्चित किया जाएगा।
साल में दो बार बोर्ड
इसके लिए बोर्ड परीक्षाएं साल में कम से कम दो बार आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा, स्टूडेंट्स को बेस्ट स्कोर को रिटेन करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
बोर्ड एग्जाम
CBSE या सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जारी हैं। CBSE कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई है, जो कि 13 मार्च, 2024 को खत्म होगी।
12वीं बोर्ड
कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को शुरू हुई है और 2 अप्रैल, 2024 को समाप्त होगी। इसके बाद एकेडमिक ईयर 2025-26 से 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को साल में दो बार बोर्ड एग्जाम में शामिल होने का मौका मिल सकेगा।
ऐसी ही एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।