CBSE 10th 12th 2023 : छात्र रिचेकिंग के लिए कर सकते हैं आवेदन


By Priyanka Pal17, May 2023 10:15 AMjagranjosh.com

सीबीएसई बोर्ड -

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 16 मई से क्लास 10 और 12 से रिचेकिंग प्रोसिस शुरू कर दिया है।

ऑफिशियल वेबसाइट -

रिचेकिंग के लिए जो भी स्टूडेंट अप्लाई करना चाहते हैं वे cbse.gov.in और parikshasangam.cbse.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

वेरिफिकेशन -

20 मई तक छात्र नंबरों के वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सब्जेक्ट फीस -

रिचेकिंग के लिए छात्रों को हर विषय के हिसाब से 500 रूपए का भुगतान करना होगा।

12वीं की फीस -

कक्षा 12वीं के छात्रों को आंसर शीट की फोटोकॉपी के लिए 700 रूपए जमा कराने होंगे।

10वीं की फीस -

सीबीएसई के कक्षा 10वीं के छात्रों को आंसर शीट के साथ 500 रूपए का भुगतान करना होगा।

अन्य वेबसाइट -

कक्षा 10वीं 12वीं के छात्र रिचेंकिंग के लिए cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in और cbse.nic.in पर भी कर सकते हैं आवेदन।

G.K : जानें बृहस्पति ग्रह के कितने चंद्रमा है ?