CBSE Claas 10th के लिए ऐसे करें सब्जेक्ट वाइज तैयारी


By Mahima Sharan16, Feb 2024 03:53 PMjagranjosh.com

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम

सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है जो कि 13 मार्च, 2024 को समाप्त होंगी। आपके सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने के लिए एक स्मार्ट और रणनीति की आवश्यकता होती है।

मैथ

सबसे पहले तो 10वीं के बच्चों को एनसीईआरटी में महारत हासिल करने की आवश्यकता है। एनसीईआरटी बुक में शामिल सभी कॉन्सेप्ट को समझने और प्रैक्टिस करने पर ध्यान दें। गोमैट्री, अलजेब्रा और मेन्शूरेशन ज्यादा नंबर वाले चैप्टर है।

नियमित अभ्यास

गति और सटीकता में सुधार के लिए मैथ प्रॉब्लम को लगातार हल करें। फॉर्मूला और थ्योरी की नोट्स के लिए एक अलग नोटबुक रखें। पिछले वर्षों के पेपर सॉल्व करें। इससे आपको एग्जाम पैटर्न का पता चलेगा।

अंग्रेज़ी

रिडिंग सेक्शन के लिए अपने वॉकेबलरी और कॉमनिक्यूएश स्किल पर काम करें। इंग्लिश के एग्जाम में आपकी स्पीड अच्छी होनी चाहिए, इसलिए पत्र-लेखन, निबंध लिखने का प्रयास करें। यह एक स्कोरिंग टॉपिक है।

ग्रामर पर करें फोकस

अपने कमजोर क्षेत्रों को पहचानें और अभ्यास करें। प्रतिदिन नए शब्द सीखें और उन्हें अपने राइटिंग में उपयोग करें। सैंपल पेपर सॉल्व करें इससे आपको एग्जाम को समझने में मदद मिलेगी।

साइंस( फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी)

साइंस में कॉन्सेप्ट को क्लियर होना बेहद ही जरूरी है। इसलिए सबसे पहले इन चीजों पर फोकस करें और कोशिश करें कि एग्जाम में आप कॉन्सेप्ट के साथ-साथ डायग्राम और उदाहरण भी समझा सके।

बेस्ट है एनसीईआरटी बुक

साइंस की तैयारी में आपके लिए सबसे ज्यादा मददगार एनसीईआरटी की किताब रहेगी। इसलिए सबसे पहले एनसीईआरटी की बुक को अच्छे से पढ़े। फिर सैंपल पेपर सॉल्व करें और कोशिश करें कि ज्यादा-ज्यादा आंसर में आप उदाहरण और डायग्राम बनाएं।

सोशल साइंस

कुछ बच्चों के लिए सोशल साइंस थोड़ा पेचीदा हो सकता है, क्योंकि इसमें राजनीतिक, इतिहास और भूगोल के की सारे सवाल पूछे जाते है। इसलिए चीजों को रटने के बजाय उदाहरण के साथ समझने का प्रयास करें। इसमें एनसीईआरटी की किताब आपकी मदद करेगी।

मैप पर करें काम

सोशल साइंस में अच्छा स्कोर करना है तो वल्ड और इंडिया के मैप के कॉन्सेप्ट को अच्छे से क्लियर करें। सोशल साइंस में मैप बहुत ही स्कोरिंग टॉपिक है, तो अपने टॉपिक के हिसाब से सभी पोरशन को अच्छे से क्लियर करें। इसके लिए आप एटलस बुक की मदद ले सकते हैं।

अगर आप क्लास 10 में टॉप करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स के साथ सभी सब्जेक्ट की तैयारी कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

NSDC ने युवाओं के लिए लॉन्च किया सेंटर फॉर फ्यूचर स्किल