By Priyanka Pal23, Feb 2024 10:20 AMjagranjosh.com
सीबीएसई
CBSE बोर्ड क्लास 9 से 12 तक के लिए ओपन बुक एग्जाम का ट्रायल कराने जा रहा है। नवंबर में कक्षा 9 और 10 के लिए अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और कक्षा 11 और 12 के लिए अंग्रेजी, गणित और जीवविज्ञान के लिए ओपन बुक एग्जाम कराने की तैयारी है।
ओपन बुक एग्जाम
इस एग्जाम के जरिए स्टूडेंट की किसी सब्जेक्ट या टॉपिक की समझ और उसकी प्रैक्टिकल नॉलेज को देखा जाएगा। एग्जामिनर उन आंसर्स को नंबर नहीं देते जो किताब से देखकर लिखे गए हों।
नोट्स लेकर जा सकेंगे
इससे स्टूडेंट्स एग्जाम में किताबें और नोट्स ले जा सकेंगे। बुक से टॉपिक समझकर आंसर लिख सकेंगे। नवंबर 2024 में होगा ट्रायल। दिल्ली यूनिवर्सिटी ट्रायल करेगी एग्जाम पैटर्न।
हाई क्वालिटी बुक्स
बोर्ड ऐसी किताबों को तैयार करेगी जिनसे यह तय किया जा सके कि स्टूडेंट्स एग्जाम के इस नए फॉर्मेट को समझ पाएं।
साल में 2 बार बोर्ड
एकेडमिक ईयर 2025-26 से 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को साल में दो बार बोर्ड एग्जाम में शामिल होने का ऑप्शन मिलेगा। अगस्त 2023 में लाए गए नए करीकुलम फ्रेमवर्क के अनुसार, स्टूडेंट्स को अच्छा परफॉर्म करने के लिए अवसर और सुविधाएं मिलेंगी।
सब्जेक्ट्स
10th में अब दो लैंग्वेज की जगह तीन लैंग्वेज पढ़ाई जाएंगी। क्लास 12th के लिए दिए गए प्रपोजल में स्टूडेंट्स को एक की बजाय दो लैंग्वेज को पढ़ना होगा।
पास होना जरूरी
आर्ट एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन और बिजनेस एजुकेशन में इंटर्नल और एक्सटर्नल दोनों ही एग्जाम लिए जाएंगे। स्टूडेंट्स को अगली क्लास में पहुंचने के लिए सभी 10 सब्जेक्ट में पास होना जरूरी होगा।
ग्रेडिंग सिस्टम
10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट में परसेंटेज यानी एग्रीगेट मार्क्स जारी नहीं करेगा। इसके अलावा अगले साल से रिजल्ट के साथ डिवीजन और डिस्टिंक्शन भी जारी नहीं की जाएगी।
ऐसी ही एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Animal Fame Actress Tripti Dimri Inspiring Success Story