बोर्ड में 99% कैसे लाएं? अपनाएं टॉपर्स टिप्स


By Priyanka Pal25, Dec 2024 04:15 PMjagranjosh.com

बोर्ड एग्जाम में 99% मार्क्स लाना कई स्टूडेंट्स का सपना होता है। यह संभव है यदि आप सही दिशा में मेहनत करें और अपनी पढ़ाई को प्लानिंग के साथ करें।

स्मार्ट स्टडी करें

जरूरी टॉपिक्स को पहचानें और ज्यादा समय उन्हीं पर लगाएं। हर विषय के सिलेबस को अच्छे से समझें और उस पर फोकस करें।

सिलेबस

NCERT की किताबें सबसे महत्वपूर्ण होती हैं। कठिन टॉपिक्स को पहले पढ़ें और बार-बार रिवाइज करें।

टाइम टेबल बनाएं

हर दिन की पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाएं। हर विषय को थोड़ा-थोड़ा समय दें और ब्रेक भी लें ताकि आप थकान महसूस न करें।

रिवीजन

रोजाना पढ़े हुए टॉपिक्स का रिवीजन करें। शॉर्ट नोट्स बनाएं ताकि रिवीजन के समय यह काम आए। परीक्षा से पहले कम से कम 3-4 बार रिवीजन जरूर करें।

प्रैक्टिस पेपर

पिछले 10 साल के प्रश्न पत्र हल करें ताकि परीक्षा के पैटर्न को समझ सकें। मॉक टेस्ट दें और समय का ध्यान रखें।

टाइम मैनेजमेंट

परीक्षा के दौरान समय का सही उपयोग करना सीखें। पहले आसान सवाल हल करें और फिर कठिन सवालों पर जाएं। हर विषय के लिए टाइम लिमिट सेट करें और उसी के अनुसार अभ्यास करें।

क्लियर डाउट्स

कोई भी डाउट हो तो उसे तुरंत क्लियर करें। टीचर्स से मदद लें या ऑनलाइन ट्यूटोरियल का सहारा लें।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Which Is The Station That Falls In Two States?