सरकार सबसे ज्यादा पैसा किन योजनाओं पर खर्च करती है?


By Priyanka Pal07, Aug 2024 02:30 PMjagranjosh.com

टॉप 7 योजनाओं में होता है पैसा खर्च

आज इस वेब स्टोरी में जानिए कि केंद्र सरकार बजट का एक बड़ा हिस्सा किन योजनाओं के लिए खर्च करती है। जानिए पिछले साल किन कामों पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च हुआ।

1. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन मंत्रालय के तहत यह योजना आती है। रिपोट्स के मुताबिक इस योजना में 2.05 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं।

2. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

यह योजना सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत आती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 1.68 लाख करोड रूपये की लागत लगती है।

3. यूरिया सब्सिडी

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत यह योजना आती है और इसमें 19 लाख करोड़ रुपये की रकम को लगाया जाता है।

4. सड़क निर्माण का काम

इस योजना का मंत्रालय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय है। इसमें 1.09 लाख करोड़ की लागत लगी।

5. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम

इस मनरेगा योजना में पिछले साल 86 हजार कोरड़ रुपये की लागत लगी थी। यह योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत आती है।

6. प्रधानमंत्री आवास योजना

शहरी विकास मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत आने वाली इस योजना में 80.67 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए।

7. जल जीवन मिशन

जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इस योजना में 70.16 हजार करोड़ रुपये की लागत लगाई गई।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

National Handloom Day 2024: Top 6 Interesting Facts