SET Exam 2024: 13 मई से आवेदन होंगे शुरू, एग्जाम डेट जानें
By Priyanka Pal11, May 2024 10:17 AMjagranjosh.com
SET एग्जाम 2024
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती। जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए होने वाली परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
एग्जाम
यह एग्जाम 5 साल बाद होने जा रहे हैं इससे पहले यह परीक्षा 2019 में हुई थी। इसके लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते थे, वे 13 मई से कर सकते हैं।
एग्जाम शेड्यूल
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11 और दूसरी 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
सब्जेक्ट
इस साल SET एग्जाम 19 सब्जेक्ट्स में होने जा रहा है। इसमें हिंदी, इंग्लिश, पॉलिटिकल और फिजिकल साइंस आदि सब्जेक्ट शामिल हैं।
एग्जाम सेंटर
इस परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर और जशपुर में बनाए जाएंगे।
फीस
छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए फीस माफ है। लेकिन बाकि उम्मीदवारों को 700 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1 ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं। मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 2
लॉग इन के बाद फॉर्म भरें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फॉर्म सबमिट कर दें। इसका प्रिंट लेकर रखें।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।