CGL Exam 2022 : इन पदों की संख्या बढ़ाई गई, जल्द करें आवेदन&


By Priyanka Pal09, Feb 2023 10:23 AMjagranjosh.com

SSC ने CGL परीक्षा 2022 के माध्यम से भरे जाने वाले पदों की संख्या में इजाफा किया गया है।

इतने भरे जाएंगे पद -आयोग ने 7 फरवरी को नोटिस जारी कर बताया कि सीजीएल भर्ती परीक्षा 2022 के माध्यम से अब 37,409 पद भरे जाएंगे।

पहले थे इतने पद –पहले तकरीबन 20,000 पदों को भरने की जानकारी दी गई थी।

जोड़े हुए पद –आयोग की ओर से जारी नई वैकेंसी ब्रेकअप में इसमें 17,000 और पद जोड़ते हुए कुल 37,409 पद भरने की घोषणा की गई है।

अधिक पद –डाक विभाग में पोस्टिंग असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के 19,676 पद भरे जाएंगे।

टियर 1 परीक्षा –टियर 1 परीक्षा का आयोजन आयोग की ओर से 1 से 13 दिसंबर तक कराया गया था।

टियर 2 परीक्षा –टियर 2 परीक्षा 2 से 7 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

टियर 1 रिजल्ट –वहीं टियर 1 परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अब भी उम्मीदवारों के लिए बना हुआ है।

THANK YOU FOR &&&&&&WATCHING

Why sky is blue in colour