Chanakya Niti: सफलता को आकर्षित करने वाली 5 खूबियां


By Mahima Sharan15, Nov 2023 02:05 PMjagranjosh.com

ज्यादा ईमानदार न बनें

आज के समय में जरूरत से ज्यादा ईमानदार होना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। अगर किसी से ईमानदार होना है तो सबसे पहले अपने आप से ईमानदार बनें।

किसी के भी साथ अपना बैंक बैलेंस न शेयर करें

एक समझदार इंसान कभी भी अपनी फाइनेंसियल कंडीशन किसी के साथ साझा नहीं करता। एक सीमा निर्धारित करें और और कुछ बातों को निजी रखने की कोशिश करें।

अपनी सीक्रेट अपने पास रखें

बात को छुपाना सीखें। सभी से अपनी पर्सनल बातें शेयर करना आपके लिए भविष्य में मुसीबत खड़ी कर सकता है। आज के दौर में आप किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा नहीं कर सकते। भेड़ की खाल में कौन भेड़िया छुपा है आपको नहीं पता।

सपने देखना

सपने देखना कभी न छोड़े। हमेशा ऐसे सपने देखे जिसमें आप खुद को एक कामयाब और काबिल शख्स के रूप में खड़ा देखते हैं। जब सपना देखेंगे तब ही तो उसे पूरी करने की हिम्मत आपके अंदर पैदा होगी।

गलतियों से सीखें

गलती सभी से होती है, लेकिन गलती से हार मान कर दोबारा प्रयास न करना कायरता होती है। इसलिए अपनी गलती से सबक लें और दोबारा प्रयास करें। बचपन में आपने ये बात सुनी होगी कि गलती उसी से होती है जो प्रयास करता है।

अपनी कमजोरी किसी को भी न बताएं

अपनी कमजोरी लोगों को बता कर आप उन्हें मौका दें रहे हैं कि वो आपको मात दें सकें क्योंकि हमारी कमजोरी ही हमारी सबसे बड़ी ताकत होती है। कभी भी किसी के भी साथ अपनी कमजोरियों पर चर्चा न करें क्योंकि ऐसा कर के आप अपने दुश्मन को खुद पर वार करने का मौका दे रहे हैं।

धैर्य

जीवन में केवल वही इंसान आगे बढ़ने की हिम्मत रखता है जिसमें धैर्य है। सफलता पाने की पहले सीढ़ी है धैर्य है इसलिए हमेशा संयम बनाए रखें। जीवन में उतार-चढ़ावा दोनें आते हैं इसलिए कभी हताश न हो।

Fight Club के 7 बेस्ट और सबसे यादगार कोट्स